DU में 3 नए बीटेक कोर्स की हुई शुरुआत, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Sandesh Wahak Digital Desk: डीयू नए एकेडमिक सेशन से 360 छात्रों की क्षमता के साथ नया बीटेक कार्यक्रम शुरू करने वाला है, वहीं छात्र जेईई मेन्स के माध्यम से तीन इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। डीयू अधिकारियों के अनुसार फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी इन तीन कोर्स को शुरू करने वाली है।
जिसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं। वहीं यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सामने इसे जल्द ही पेश किया जाएगा।
बता दें यूनिवर्सिटी को नए प्रोग्राम के लिए 72 शिक्षण और 48 गैर-शिक्षण पदों के निर्माण के लिए अप्रैल में शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिली थी, इसके साथ ही 2021 में यूनिवर्सिटी ने नए प्रोग्राम को शुरू करने पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई थी।
जानकारी के अनुसार समिति ने पिछले डेढ़ साल में कई बैठकें कीं और कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग के उभरते विषय में फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के तहत तीन बीटेक प्रोग्राम की शुरुआत करने पर विचार किया। बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
Also Read: भर्ती : UPSSSC में कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों की परीक्षा योजना संशोधित