ऑनलाइन गेम के जरिये धर्मांतरण को दिया जा रहा था अंजाम, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस को इनपुट मिले हैं कि इस गिरोह का जाल देशभर में फैला हुआ है। दूसरी ओर इस मामले के सामने आने के बाद इसकी जांच में आईबी जुट गई है।
इसके साथ ही खबर के बाद गृह मंत्रालय और यूपी सरकार भी एक्शन मोड में है, वहीं गाजियाबाद पुलिस से इस मामले पर जानकारी मांगी गई है। बता दें कि गाजियाबाद पुलिस इस गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंच गई है।
इस गिरोह की विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है, इसके साथ ही पुलिस को शक है कि ये गिरोह भारत के साथ दूसरे देशों के नाबालिगों को भी अपना शिकार बना सकता है।
इस मामले पर यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने भी प्रदेश के डीजीपी से रिपोर्ट तलब की है, आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में नाबालिगों का धर्म परिवर्तन कराया गया है।
Also Read: सहारनपुर : संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप