शेयर मार्केट में आज फ्लैट हुआ कारोबार, सेंसेक्स में दिखी गिरावट
Sandesh Wahak Digital Desk: आज मंगलवार को बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है, वहीं सेंसेक्स 49 अंक गिरकर 62,738 के स्तर पर खुला है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 7 अंकों की तेजी रही, जहाँ यह 18,600 के लेवल पर ओपन हुआ है।
वही शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 82.56 पर खुला है, जहाँ कल यानी 5 जून को रुपया 82.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
वहीं आज कच्चा तेल (ब्रेंट क्रूड) 76 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है, इसके साथ ही LED लाइटिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी IKIO लाइटिंग लिमिटेड’ का IPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 6 जून से 8 जून तक बोली लगा सकेंगे।
Also Read: रेपो रेट में बढ़ोतरी को लेकर RBI ले सकता है ये फैसला, 8 जून को होगी बैठक