गर्मी में ऑयली स्किन वाले लगाएं ये तीन फेस पैक, चेहरा दिखेगा फ्रेश
Sandesh Wahak Digital Desk : गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और पसीना सिर्फ सेहत को ही नहीं बल्कि स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। गर्मियों में धूप के संपर्क में आने की वजह से त्वचा में जलन, खुजली और दानों की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। खासकर जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें गर्मी के मौसम में एक्सट्रा केयर करनी पड़ती है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और मुंहासे की समस्याएं होने लगती हैं।
शहद, ओट्स और नींबू का फेस पैक : नींबू, शहद और ओट्स के पोषक तत्व स्किन पर मौजूद गंदगी को क्लीन करने में मदद करते हैं, जिससे त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं शहद के पोषक तत्व उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका।
सामग्री की लिस्ट : नींबू का रस-2 चम्मच, ओट्स- 2 से 3 चम्मच, शहद- 1 चम्मच
बनाने का तरीका : सबसे पहले ओट्स को पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दें। जब ओट्स भीग जाएं तो इसमें शहद और नींबू मिलाएं। इन चीजों को एक पेस्ट की तरह तैयार करें। जब ये पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक पेस्ट के चेहरे पर लगाकर रखें। जब यह सूख जाए तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। ऑयली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
संतरा और नीम का फेस पैक : संतरे और नीम के पोषक तत्व स्किन में मौजूद एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल्स, एक्ने और मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं।
सामग्री की लिस्ट : संतरे के छिलके या पाउडर- 1 चम्मच, नीम का पाउडर- 1 चम्मच, गुलाब जल- 1 चम्मच, शहद- 1/2 चम्मच
बनाने का तरीका : अगर आप संतरे के छिलकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे धोकर पीस लें। पीसे हुए संतरे के छिलकों में नीम का पाउडर मिलाएं। इसी मिश्रण में 1 चम्मच शहद डालकर एक पेस्ट तैयार करें। अगर आपको यह फेस पैक ज्यादा गाढ़ा लगता है, तो इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर यह फेस पैक लगाएं। 20 मिनट के बाद इस फेस पैक को स्क्रब की तरह क्लीन करें। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
अंडे और नींबू का फेस पैक : अंडे और नींबू के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर मुंहासों व पिंपल्स से छुटकारा दिलाते हैं। इतना नहीं नींबू में मौजूद विटामिन सी त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि एग वाइट स्किन के बड़े ऑयली पोर्स को छोटा करने का काम करता है, वहीं नींबू त्वचा को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाने में कारगर है।
Also Read : आप भी ज्यादा नींद आने से होते हैं परेशान, आजमायें इन उपायों को