योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज, अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
Sandesh Wahak Digital Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार शाम को 4 बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी, वहीं मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जायेगी।
वहीं कैबिनेट बैठक में तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को मंजूरी मिल सकती है, इसके साथ ही राजस्व और औद्योगिक विकास विभाग के कुछ प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी समझा जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार इसके लिए डक्ट नीति को मंजूरी दे सकती है।
Also Read: इकाना प्रशासन के खिलाफ दर्ज हुई FIR, यूनिपोल गिरने के बाद गयी थी दो लोगों की जान