ओवल में दो स्पिनरों को लेकर उतरे भारत, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने दी सलाह
Sandesh Wahak Digital Desk: इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर का मानना है कि ओवल पर जून में मैच होने के बावजूद भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों स्पिनरों को लेकर उतरना चाहिये। बता दें डब्ल्यूटीसी फाइनल सात से 11 जून तक ओवल पर खेला जायेगा।
वहीं टेस्ट मैच के 140 साल के इतिहास में पहली बार ओवल पर जून में टेस्ट मैच खेला जा रहा है जब पिच हरी भरी और ताजा होगी। आम तौर पर यहां दौरा करने वाली टीम श्रृंखला का आखिरी मैच ओवल पर खेलती है जो अगस्त या सितंबर में पड़ता है जब पिच सूखी होती है और स्पिनरों की मदद करती है।
पनेसर ने आगे बोलते हुए कहा कि यह ऐसी पिच है जिस पर आप दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहेंगे, गेंद टर्न लेती है तो स्पिनरों को भी उछाल मिलेगी। ऐसे में मेरा मानना है कि विकेट सपाट होगी और ऐसे में दो स्पिनरों के साथ खेलने पर भारत को मदद मिलेगी। हमने देखा है कि आस्ट्रेलिया को स्पिनरों के खिलाफ काफी दिक्कत होती है, खासकर भारतीय स्पिनरों के खिलाफ।
Also Read: स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में हिस्सा लेंगे भारत के इतने खिलाड़ी