खैबर पख्तूनख्वा में हुई मुठभेड़, पाक सेना के दो जवानों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो सैनिकों और दो दहशतगर्दों की मौत हो गई है।
पाकिस्तानी फौज की अंतर-सेवा जनसंपर्क के हवाले से ‘डॉन’ अखबार ने बताया कि सूबे के उत्तर वज़ीरीस्तान जिले में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी ज़ख्मी भी हुए हैं। सेना के बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है जबकि इलाके में और आतंकवादियों को खत्म करने के लिए खोज अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं अफगान सीमा से सटे उत्तर वज़ीरीस्तान जिले में पिछले हफ्ते इसी तरह की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए थे जबकि पोलियो टीम की रखवाली करते हुए एक सैनिक की भी जान गई थी।
Also Read: अमेरिका में फिर लहरे खालिस्तानी झंडे, बढ़ायी गयी सुरक्षा