सोने-चांदी के दामों में आज बड़ी गिरावट, यहाँ पहुँचे सोने के दाम
Sandesh Wahak Digital Desk: आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम 707 रुपए गिरकर 59,601 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।
दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 54,595 रुपए हो गई है, वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जहाँ यह 935 रुपए सस्ती होकर 71,423 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है, इसके पहले यह 72,358 रुपए पर थी। वहीं इस साल की अब तक सोने में शानदार तेजी देखने को मिली है।
इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2023 को ये 54,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब 59,601 रुपए पर है यानी इसके दाम में 4,734 रुपए की तेजी देखी गयी है।
Also Read: मार्केट में इस हफ्ते बेहतर तेजी का अनुमान, यह तय करेंगे बाजार की चाल