बालासोर हादसे के तीसरे दिन दोनों ट्रैक सुचारु रूप से बहाल, शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही
Sandesh Wahak Digital Desk: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे के बाद स्थिति को सामान्य करने की दिशा में तेजी से काम किया गया है, जहां खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल पर मौजूद होकर वहाँ की स्थिति परखी, इसके साथ ही वह वहां चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करते रहे।
वहीं अब ट्रैक पर फैले मलबे को हटाकर फिर से इस रूट से सेवा बहाल कर दी गई है, इसके साथ ही कल देर रात इस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया। वहीं हादसे के करीब 51 घंटे बाद रविवार देर रात करीब 10.40 बजे पहली ट्रेन रवाना कर दी गई है, इसके साथ ही वहां मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी को रवाना किया है।
वहीं यह मालगाड़ी विशाखपटनम बंदरगाह से होते हुए राउरकेला इस्पात संयंत्र जाएगी। वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर में देर रात बताया कि अब तक 3 गाड़ियां इस ट्रैक से जा चुकी हैं और रातभर में करीब 7 गाड़ियों के यहां जाने की योजना बनाई गई है। आगे उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के लोग मिसिंग हैं उनको जल्द-से-जल्द उनके परिजनों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
Also Read: बागेश्वर बाबा से हो शादी ! MBBS छात्रा ने शुरू की पदयात्रा