खनन को टिकाऊ बना रही सरकारी कंपनियां, कर रही ये उपाय
Sandesh Wahak Digital Desk: कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनियां खदानों में सुधार के लिए कई उपाय कर रही है। इसमें पौधे लगाने से लेकर ईको-पार्क विकसित करना, छोड़ी गई खानों को फिर से उपयोगी बनना और कई क्षेत्रों में निवेश जैसे उपाय शामिल हैं।
वहीं जोशी ने कहा कि इसके अलावा मंत्रालय कोयले के गैसीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना और जल निकायों का संरक्षण करने जैसे उपायों पर भी काम कर रहा है, इसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाया जा रहा है। वहीं उन्होंने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले कहा हमारे प्रधानमंत्री ने 2070 तक भारत को शुद्ध शून्य उत्सर्जन वाला बनाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है।
उनकी दृष्टि के अनुरूप हम पीएसयू कोयला खनन को टिकाऊ बनाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं। हम जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी काम कर रहे हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
कोल इंडिया लिमिटेड अपनी आठ अनुषंगी कंपनियों और एनएलसी इंडिया लिमिटेड के साथ कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है।
Also Read: इन बैंकों ने एफडी पर घटाई ब्याज दरें, निवेश करने से पहले कर लें चेक