डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मचा बवाल, तानाशाह किम जोंग उन के लिए कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk: विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में एंट्री मिलने पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरियाई तानाशाह नेता किम जोंग उन को बधाई दे डाली है।
वहीं उनके बधाई देने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है, वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा है किम जंग उन को बधाई !
वहीं इसके साथ ही WHO में एंट्री की खबर साझा करते हुए ट्ंप ने उत्तर कोरियाई नेता के नाम की गलत वर्तनी लिख दी, वहीं इसके बाद ट्रंप की इस पोस्ट पर बवाल मच गया और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों और राज्य पार्टी के नेताओं से तत्काल इसकी निंदा की है।
दूसरी ओर ट्रंप की पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत और 2024 की प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली ने ट्विटर पर कहा किम जोंग उन अपने ही लोगों को भूखा रखते हैं। यह पूरी तरह से तमाशा है कि उत्तर कोरिया की विश्व स्वास्थ्य संगठन में अग्रणी भूमिका मिल गई है।
वहीं ट्रंप के बधाई संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने कहा हमारे देश को जो बाइडेन से वापस लेने की शुरुआत उत्तर कोरिया के हत्यारे तानाशाह को बधाई देने से नहीं होती।
Also Read: युगांडा के 54 सैनिकों की हुई हत्या, आतंकी संगठन ने दिया घटना को अंजाम