ट्रांसपोर्ट नगर योजना फर्जीवाड़ा: जालसाजों ने जाली दस्तावेज बनाकर बेच दिया भूखण्ड
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में हुए रजिस्ट्री फर्जीवाडे में गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी मालिक बने विक्रेता, क्रेता और दो गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ट्रांसपोर्ट नगर योजना में हुए रजिस्ट्री फर्जीवाडे में गोमतीनगर पुलिस ने फर्जी मालिक बने विक्रेता, क्रेता और दो गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व चार मई को 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें विभाग के दो पूर्व कर्मचारियों का नाम भी शामिल था।
अनुभाग अधिकारी अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि 20 अक्टूबर को विभाग में प्राधिकरण दिवस के दौरान एक शिकायती पत्र मिला। जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर योजना में 17 भूखंडों के फर्जी निबंधन की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने पत्र में बही, जिल्द, क्रमांक संख्या के साथ साथ निबंधन की तिथि भी लिखी थी। विभाग ने शिकायत की गंभीरता से लिया। सूची में दिए गए ट्रांसपोर्ट नगर योजना के भूखण्ड संख्या एफ-342 की जांच निबंधन कार्यालय से कराई। पता चला कि उक्त भूखण्ड 7 नवंबर 2000 में दर्ज नहीं है।
कार्यालय से गायब है भूखण्ड की पत्रावली
बताया जा रहा है कि प्राधिकरण अभिलेख में उक्त भूखण्ड विनोद कुमार सिंह निवासी मॉडल हाउस के नाम पर आवंटित व निबंधित किया जाना दर्ज है। लेकिन विनोद कुमार सिंह निवासी गोसाईगंज ने उक्त प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर अमित कुमार यादव निवासी उन्नाव को कर दी थी। जबकि विनोद ने उक्त प्लॉट एलडीए से पट्टे पर लिया था। पड़ताल में पता चला कि उक्त भूखण्ड की पत्रावली उप निबंधक पंचम कार्यालय से गायब है।
चार लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश की रिपोर्ट दर्ज
निबंधन डीड की जांच से पता चला कि गोसाईगंज निवासी विनोद कुमार सिंह ने कीमती संपत्ति हड़पने के लिए जमीन के जाली दस्तावेज तैयार कर अमित कुमार यादव को 7 मार्च 2020 को बेच दी। जिसमे गवाह रामेंद्र कुमार सिंह निवासी बाराबंकी व रघुराज यादव निवासी कृष्णानगर थे। फर्जीवाड़ा सामने आने पर अनुभाग अधिकारी ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनोद कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, रामेंद्र व रघुराज यादव के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर फर्जीवाड़े व आपराधिक साजिश की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चार मई को 32 लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी रिपोर्ट
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना में फर्जी कागज बना रजिस्ट्री कराए जाने की विभागीय जांच कराई थी। जिसमें पूर्व कर्मचारियों की लॉगइन आईडी का इस्तेमाल किए जाने का पता चला। इंस्पेक्टर ने बताया कि चार मई को करीब 32 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Also Read: Lucknow: बुकिंग का झांसा देकर Avadh Infraland ने हड़पे 22.37 लाख