Sri Lanka: सरकार और विपक्ष के बीच बढ़ रहा तनाव, राष्ट्रपति पर तानाशाही करने का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: श्रीलंका में इन दिनों राजनीतिक हालात सही नहीं चल रहे हैं, जहाँ स्थानीय चुनावों को लगातार टालने के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ सरकार के रुख के कारण विपक्ष के साथ उनका टकराव बढ़ता जा रहा है।
वहीं विपक्षी दल अब खुल कर राष्ट्रपति पर तानाशाही कायम करने के इल्जाम लगाने लगे हैं, वहीं प्रमुख विपक्षी दल समगई जना बलावेगया ने तो विक्रमसिंघे पर उगांडा के पूर्व तानाशाह इदी अमीन के नक्शे-कदम पर चलने का आरोप लगाया है। बता दें इदी अमीन 1970 के दशक में उगांडा के राष्ट्रपति थे, जिन्होंने अपने विरोधियों का बेरहमी से दमन किया था।
वहीं एसजेबी के सांसद हर्षा राजकरुणा ने शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित किया, जहाँ उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों और प्रांतीय परिषदों के लिए चुनाव पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है और सारे देश को तानाशाही से चलाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा प्रांतीय परिषदों के चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं।
अब तो इनकी चर्चा तक नहीं की जा रही है। प्रांतों को चलाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने खास लोगों को गवर्नर बना दिया है, वही एक व्यक्ति सारे प्रांत को चलाता है।
Also Read: अपराधी को गिरफ्तार करने गई Police पर महिलाओं ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल