UP DELED में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स का इंतज़ार ख़त्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
यूपी डीएलएड (UP DELED) कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी डीएलएड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी डीएलएड (UP DELED) कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी डीएलएड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस साल यूपी डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। पीरक्षार्थियों को इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
अप्लाई करने के लिए 28 जून 2023 तक का समय मिला है। एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों की घोषणा बाद में होगी। इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
UP DELED 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Candidates Services के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद UP DELED ADDMISSION PROCESS के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर Registration के लिंक पर क्लिक करके अप्लाई कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
यूपी बीटीसी को अब डीएलएड के नाम से जाना जाता है। इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते समय परीक्षार्थी सावधानी बरतें। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा। आवेदन फॉर्म में कोई गलत जानकारी ना दर्ज करें।
एप्लीकेशन फीस
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करना जरूरी है। इसमें आवेदन करने वाले जनरल और ओबसी उम्मीदवारों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी के लिए फीस 500 तय है। वहीं, दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 200 रुपये निर्धारित है। फीस का भूगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते है।
यूपी डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए। इसमें आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
Also Read: आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन