पाकिस्तान में बुरी कंगाली, लोगों के पास नहीं है खाने तक के पैसे
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान इन दिनों गहरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जहाँ इस देश में गरीबी का आलम ऐसा पहुंच चुका है कि अब उसके पास विदेशी व्यापार के लिए पैसा नहीं है।
बता दें पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार गिरता जा रहा है और बचाने वाले कोई नहीं है, वहीं हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि अब आयात के लिए देश को अपने यहां पैदा होने वाली चीजों के भरोसे बैठना पड़ रहा है।
वहीं अब जरूरी चीजों के लिए पाकिस्तान अब ‘वस्तु विनिमय व्यापार’ कर रहा है, इसका मतलब है कि वो अपने यहां के सामान के बदले दूसरे देशों से जरूरी चीजें ले रहा है। वहीं पड़ोसी मुल्क ने एक स्पेशल ऑर्डर पास किया है, जिसके जरिए अफगानिस्तान, ईरान और रूस से कुछ चीजों के बदले ‘वस्तु विनिमय व्यापार’ यानी बार्टर ट्रेड की इजाजत दी गई है।
पाकिस्तान इन तीनों देशों से दूध, अंडे और मछली जैसी चीजों के बदले पेट्रोलियम, एलएनजी, कोयला, खनिज, धातु, गेहूं, दालें और कई अन्य जरूरी खाद्य पदार्थ खरीदेगा, वही पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक स्टेटुचरी रेगुलेटरी ऑर्डर पास कर B2B बार्टर ट्रेड को मंजूरी दी है।
Also Read: पाकिस्तान ने रिहा किये 200 मछुआरे, अटारी-वाघा बॉर्डर से हुई घर वापसी