सीएम ने 93 Rajdhani Express को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली का सफ़र होगा आसान
राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) बस सेवाओं के विस्तार के लिए परिवहन निगम प्रशासन अब प्रदेश के सभी जिलों से 93 बसें (Buses) दिल्ली के लिए चलाएगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) बस सेवाओं के विस्तार के लिए परिवहन निगम प्रशासन अब प्रदेश के सभी जिलों से 93 बसें (Buses) दिल्ली के लिए चलाएगा। इस बस सेवा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 3 जून को हरी झंडी दिखा चुके हैं। ये राजधानी बस सेवा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से राष्ट्रीय राजधानी को जोड़ने के लिए परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को दिल्ली तक चलाने का निर्णय लिया है।इनकी संख्या मांग के अनुरूप बढ़ाई जा सकेगी।
मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और 07 साधारण BS-6 बसों को आज लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर सीएम योगी के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ इस सेवा को कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से हरी झंडी दिखाई है।
बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का किराया सामान्य बस से 10 फीसदी अधिक होता है। इन बसों का स्टॉपेज कम रहता है।
Rajdhani Express से यात्रियों को मिलेगी राहत
दरअसल, इस डायरेक्ट बस सेवा उत्तर प्रदेश के हर जिलों से दिल्ली आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) का किराया सामान्य बस सेवा से 10 फीसदी अधिक होता है। इस मौके पर परिवहन निगम ने बताया कि शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह योजना एक है। लोगों को आसान और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद यह निर्णय लिया गया है।
Also Read: खाप पंचायत ने सरकार को दिया 9 जून तक का अल्टीमेटम, मांगे पूरी न होने पर होगा आंदोलन