बृजभूषण सिंह की अयोध्या के रामकथा पार्क में होने वाली रैली रद्द: सूत्र
भारतीय जनता पार्टी के सांसद और महिला पहलवान के यौन शोषण मामले में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी अयोध्या रैली को रद्द कर दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और महिला पहलवान के यौन शोषण मामले में घिरे बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी अयोध्या रैली को रद्द कर दिया है। ये रैली 5 जून को अयोध्या के रामकथा पार्क में होने वाली थी लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि खुद बृजभूषण सिंह ने इस रैली को स्थगित कर दिया है।
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संत समाज ने यह जनचेतना महारैली बुलाई थी। लेकिन अब ये खबर आ रही है कि महिला पहलवान के साथ यौन शोषण के आरोपों में घिरे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली स्थगित हो गई है। 5 जून को अयोध्या के राम कथा पार्क में यह महा रैली होनी थी।
इस रैली के रद्द होने की जानकारी बृजभूषण शरण सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए “जन चेतना महाराली, 5 जून, अयोध्या चलो” कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बृज भूषण सिंह ने इसमें 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने का दावा किया था। उनका कहना है कि उन्होंने कोर्ट का सम्मान करते हुए इस रैली को रद्द किया है। उनकी ये रैली 5 जून 2023 को अयोध्या में होने वाली थी। हालांकि प्रशासन की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिली थी।
Also Read: दिल्ली हाईकोर्ट से अशनीर ग्रोवर को राहत नहीं, फ्रॉड मामले की जांच रोकने से इंकार