यूपीएससी ने इम्फाल केन्द्र के उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का दिया विकल्प
यूपीएससी (UPSC) ने 2 जुलाई को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी और भविष्य निधि सहायक आयुक्त परीक्षा में भाग लेने वाले इम्फाल केन्द्र के उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का विकल्प दिया है।
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपीएससी (UPSC) ने 2 जुलाई को होने वाली प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी और भविष्य निधि सहायक आयुक्त परीक्षा में भाग लेने वाले इम्फाल केन्द्र के उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का विकल्प दिया है। इम्फाल केन्द्र के उम्मीदवार IVRS के जरिये परीक्षा केन्द्र बदल सकते हैं।
वैकल्पिक केंद्र मिजोरम में आइजोल, नागालैंड में कोहिमा, मेघालय में शिलांग, असम में दिसपुर, असम में जोरहाट, पश्चिम बंगाल में कोलकाता और दिल्ली हैं। इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) सुविधा के माध्यम से इम्फाल केंद्र के उम्मीदवारों के लिए केंद्र परिवर्तन का विकल्प उपलब्ध होगा।
12 जून है अंतिम तिथि
इस संबंध में आयोग के साथ प्रत्येक उम्मीदवार को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश भेजा जाएगा। आईवीआरएस के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए। उम्मीदवार यूपीएससी के टेलीफोन नंबर 23070641, 23381073, 23384508 और 23387876 पर कल दोपहर 12:00 बजे से 12 जून को शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों से केंद्र परिवर्तन विकल्प प्राप्त होने पर, उन्हें उनके चुने हुए केंद्रों के स्थान आवंटित किए जाएंगे और उनके ई-प्रवेश पत्र तदनुसार जारी किए जाएंगे।
परिवर्तन की पुष्टि होने पर भेजा जायेगा संदेश
ऐसे प्रत्येक उम्मीदवार को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर केंद्रों के परिवर्तन की पुष्टि करने वाला एक संदेश भेजा जाएगा। ई-प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे।
Also Read: भविष्य को लेकर चिंतित युवा इन क्षेत्रों बना सकते हैं अपना कैरियर