पहलवानों के समर्थन में राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बोले- बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूत मिटा रही सरकार
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ सबूतों को मिटाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि इसलिए बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए महापंचायत और आंदोलन किया जा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा कि ‘गंभीर धारा लगने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? क्या कानून में कोई संशोधन हुआ है। हम इंटरनेशनल फेडरेशन में जाएंगे या फिर सरकार सुधरेगी। इंटरनेशनल फेडरेशन में पूरी दुनिया बात सुनेगी। भले ही यहां बात न सुनी जाये। पहलवान अपना मेडल गंगा जी में प्रवाह करने जा रहे थे लेकिन 5 दिन का समय दिया है। अब खाप पंचायत निर्णय करेगी। खेल कमेटी भी पहलवानों के साथ है।’
राकेश टिकैत ने गुरुवार को किसान पंचायत में कहा कि ‘भाजपा के घोषणा पत्र में 5 साल किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी। हम घोषणा पत्र के आधार पर मांग कर रहे हैं। भाजपा का घोषणा पत्र हमारे पास है। जिसमें लिखा है कि 5 साल सरकार रहेगी तो किसानों को बिजली फ्री मिलेगी। हमारा विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है, जो भी सरकार जहां गलत फैसले लेगी।
हम उसके खिलाफ आंदोलन चलाएंगे, चाहे वह छत्तीसगढ़ हो या झारखंड में हो। जब किसान संगठन की मीटिंग हो तो किसी पॉलिटिक्स की बात न करो। किसी जातियों की बात न करो। हम लोग किसान हैं, खेती मजदूरी का काम करते हैं। गांव में रहते हैं और हमारी समस्या का समाधान जानते हैं कि कैसे होगा’।
Also Read : कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर प्रह्लाद जोशी का पलटवार, बोले- राहुल…