IPL ट्रॉफी पहुँची तिरुपति मंदिर, हुआ विशेष पूजन-अर्चन
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियन का ख़िताब जीता है, वहीं टाइटल जीतने के बाद सीएसके के मालिक एन. श्रीनिवासन और टीम मैनेजमेंट के लोग ट्रॉफी लेकर चेन्नई के तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे।
वहीं मंदिर के पुजारियों ने परंपरागत तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा की, वहीं इस दौरान IPL ट्रॉफी को भगवान तिरुपति के चरण में रखा गया। वही इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी मंदिर में नहीं था।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएसके मैनेजमेंट ने IPL ट्रॉफी को मंदिर में ले जाकर पूजा की हो, वहीं सीएसके जब भी IPL ट्रॉफी जीतती है तो यह पूजा की जाती है। वहीं चेन्नई ने गुजरात को हराकर पांचवीं बार IPL का खिताब जीता, चेन्नई ने इससे पहले साल 2010, 2011, 2018, 2021 में ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
Also Read: Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर फिर से संकट, पीसीबी को लग सकता है झटका