मुजफ्फरनगर : पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत का आह्वान, तय होगी दशा-दिशा
Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के समर्थन में किसान मोर्चा आ गया है। अब ऐसे में किसानों ने खाप पंचायत का आह्वान किया है। प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों और खापों के चौधरी जुट रहे हैं।
प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सोरम में गुरुवार को अब से कुछ ही देर में ऐतिहासिक चौपाल होने वाली है। भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यभ बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत अन्य गंभीर आरोप लगाने वाले महिला और पुरुष पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज खाप चौधरी और किसान संगठन सोरम में जुट रहे हैं।
पहलवान ने टाला था मेडल प्रवाहित करने का फैसला
बता दें कि मंगलवार को हरिद्वार गंगा में मेडल विसर्जन करने पहुंचे पहलवानों ने खाप चौधरियों के समझाने पर अपने मेडल उनकी झोली में डालकर उन्हें पांच दिन का समय दिया था। इसके बाद हरिद्वार से ये पहलवान बुधवार की देर शाम मुजफ्फरनगर जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित टिकैत निवास पर पहुंचे थे। जहां करीब एक घंटे तक ये पहलवान रुके थे। इसके बाद आगे निकल गए थे।
पहलवानों की मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में ऐतिहासिक चौपाल और सर्व जातीय पंचायत करने का आह्वान किया था। इस पंचायत की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। दोपहर करीब 12 बजे पंचायत शुरू हो जाएगी। पंचायत स्थल पर धीरे-धीरे भीड़ जुटना शुरू हो गई है। अलग-अलग खापों के चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर इस पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाने वालीं खिलाड़ी को बालिग बताने का मामला और भी ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। खाप पंचायत में लगभग 28 खाप के मंत्री शामिल होने की संभावना है और बड़ी-बड़ी हस्तियां भी देखने को मिल सकती हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सर्वखाप मंत्री के आवास पर हुई बैठक में पंचायत को लेकर विचार विमर्श हुआ। इसमें गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, देशवाल खाप के चौधरी शरणबीर सिंह, राठी खाप के चौधरी जीत सिंह शामिल हुए थे। पंचायत में त्यागी भूमिहार समाज से मांगेराम त्यागी, नागर गुर्जर खाप से राजे प्रधान, ठाकुर चौबीसी से ठाकुर बुध सिंह, पंडित घनश्याम शर्मा, मांगेराम प्रजापति, सुभाष चंद्र विनोद, श्रीचंद रुहेला, राकेश कश्यप समेत अन्य लोगों के भी पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।
Also Read : पूर्व सपा विधायक पर बड़ी कार्यवाही, कुर्क हुई 15 करोड़ की संपत्ति