बाराबंकी में बोले बृजभूषण सिंह, कहा- संघर्षों से रहा है मेरा प्रगाढ़ सम्बन्ध
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप में लड़कियों का कोई कसूर नहीं है।
Sandesh Wahak Digital Desk: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप में लड़कियों का कोई कसूर नहीं है। इसमें देश को तोड़ने वाले विघटनकारी लोगों का हाथ है मेरा इन खिलाडिय़ों से कोई बैर नहीं है एक बच्चे की तरह इनकी कामयाबी के लिए मैंने अपना खून पसीना बहाया है।
बृजभूषण सिंह का कहना है, मेरे कार्यकाल में कुश्ती में दुनिया के शीर्ष 5 देशों में भारत को स्थान मिला है। उन्होंने कहा मैं बहुत ही साधारण परिवार में जन्मा हूं इसलिए सुख व दुख को बहुत करीब से देखा हूं संघर्षों से मेरा बहुत प्रगाढ़ संबंध रहा है। मात्र 16 साल की उम्र में मेरा घर ढहाया गया इसी के ही अपराध में मैं जेल भी गया हूं। सन 1975 में इंदिरा गांधी के शासनकाल में भी जेल गया हूं मैं डरने वाला नहीं हूं मेरे साथ ठाकुर, ब्राह्मण, यादव, कुर्मी, मुस्लिम, दलित सहित सभी वर्गों के लोग मेरे समर्थन में हैं।
बृजभूषण ने जनचेतना रैली के लिए माँगा समर्थन
उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ साजिशन लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं। यदि जांच में यह आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं फांसी के फंदे पर लटकने को तैयार हूं, मेरा इस जिले से पारिवारिक संबंध रहा है आप लोगों ने मेरे समर्थन में भारी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत कर मेरी हौसला अफजाई की है। आगामी 5 जून को भारी संख्या में अयोध्या पहुंचकर मेरी इस लड़ाई में पूरा साथ दें।
भाजपा विधायक नंद कुमार गुर्जर ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों में भाजपा सरकार को अस्थिर करने व देश को तोडऩे वाली ताकतों का हाथ है। पहलवानों के धरना प्रदर्शन का समर्थन करने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला देशद्रोही बताते हुए आई एस आई व खालिस्तान समर्थक की संज्ञा दी।
उन्होंने यह भी कहा कि जब मामले की जांच चल रही है तो धरना प्रदर्शन की क्या जरूरत है बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में यूपी हरियाणा पंजाब महाराष्ट्र दिल्ली सहित सभी प्रांतों के ज्यादातर लोग हैं। आगामी 5 जून को भारी तादाद में अयोध्या की जनचेतना रैली में पहुंचने की लोगों से अपील की।
Also Read: पर्यावरण में बदलाव के लिए अपनी आदतों में करें बदलाव, सही उपयोग का समझें तरीका