पूर्व सपा विधायक पर बड़ी कार्यवाही, कुर्क हुई 15 करोड़ की संपत्ति
Sandesh Wahak Digital Desk : एटा के चर्चित सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता जुगेंद्र सिंह की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। बता दें कि एक तरफ जहाँ अदालत ने जुगेंद्र की जमानत याचिका खारिज कर दी, तो दूसरी तरफ प्रशासन ने रामेश्वर सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर दी।
बता दें पूर्व सपा विधायक रामेश्वर यादव व जुगेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां मथुरा जिला प्रशासन ने जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा गांव में वैष्णों देवी धाम मंदिर के पीछे इनकी करीब 15 करोड़ की 0.61 हेक्टेयर जमीन कुर्क कर दी है।
वहीं यह जमीन रामेश्वर यादव के पुत्र सुबोध यादव के नाम थी। इसके साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सपा नेता जुगेंद्र सिंह की जमानत अर्जी को अदालत ने खारिज कर दिया, जहाँ मलावन थाना क्षेत्र के गांव आसपुर के एक पट्टेदार को धान मिल स्थित फार्म हाउस में बुलाकर जबरन कागजों पर हस्ताक्षर करा लेने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट करने का आरोप है।
Also Read: योगी सरकार जल्द लाएगी पहली एम सैंड पॉलिसी, स्टेकहोल्डर्स ने दिए सुझाव