लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, मायावती के फैसले से बढ़ेगी सपा-कांग्रेस की मुश्किलें
Sandesh Wahak Digital Desk : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियों शुरू कर दी है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के फैसले से सपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में गठबंधन की कवायद तेज हो गई। ऐसे में बसपा ने कांग्रेस और सपा के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। उधर समाजवादी पार्टी (सपा) ks मुखिया अखिलेश यादव भी कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं। यदि कांग्रेस के साथ गठबंधन हुआ तो उसे राज्य में कुछ सीटें ही दी जाएंगी। अखिलेश यादव ने दावा है कि राज्य में कांग्रेस का जनाधार सिमट चुका है।
मायावती के कुछ फैसलों से यह संकेत मिल रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किसी संभावित गठबंधन का वह और उनकी पार्टी हिस्सा नहीं होगी। चाहे नई संसद के उद्घाटन का फैसला हो या हाल ही में विधान परिषद की सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर सपा पर आरोप लगाने की बात, दोनों ही मुद्दों पर ही बसपा की प्रतिक्रिया से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह गठबंधन में शामिल होने के लिए इच्छुक नहीं है।
Also Read : भाइयों को जेल से छुड़ाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी विधवा महिला