पुंछ सेक्टर में LoC पर भारतीय सेना ने पकड़े 3 आतंकी, भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा है।
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा है। हालांकि गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी घायल हो गया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। सेना और पुलिस द्वारा आतंकियों के पास से भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद किया गया है। जिसे सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
सेना ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सतर्क सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, इस दौरान तीन आतंकवादी पकड़े गए, जबकि एक सैनिक घायल हो गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना के एक संयुक्त अभियान में, संभावित रूप से 3-4 आतंकवादियों को 30/31 मई 2023 की रात को बाड़ पार करने का प्रयास करते हुए पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर रोक दिया गया था।
सेना एक प्रवक्ता ने बताया कि कुछ हथियारों के साथ तीन आतंकवादी, एक आईईडी और नार्को सहित युद्ध जैसे सामान को पकड़ा गया है। फिलाहल सर्च ऑपरेशन जारी है।
Also Read: 31 मई से बीजेपी शुरु करेगी महा जनसंपर्क अभियान, सरकार की योजनाओं से कराएंगे अवगत