Lucknow: तेजस्वी सूर्या ने राजस्थान कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को राजस्थान मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या ने मंगलवार को राजस्थान मामले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जब दो अलग-अलग दल एक साथ चुनाव लड़ने के लिए आते थे तो वह खबर बन जाती थी। लेकिन अब जब एक ही पार्टी के दो नेता घोषणा करते हैं कि वे एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो यह खबर बन जाती है।
दरअसल, बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य सूर्या केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के सिलसिले में लखनऊ आये हैं। वह यहां आयोजित भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति में भी शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत यह है कि एक ही पार्टी के दो नेता एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं और यह समाचार बन रहा है। मैं आपको बता सकता हूं कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर है और हम वहां दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
आपको बता दें, तेजस्वी सूर्या की प्रतिक्रिया कांग्रेस के इस दावे के बाद आई है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने के लिए सहमत हुए हैं जबकि अब तक दोनों की आपसी मोर्चाबंदी जगजाहिर थी। राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेन्द्र मोदी- तेजस्वी सूर्या
भाजपा सांसद ने 2024 के चुनाव पर कहा मैं बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बहुत करीब से देखा है, यही वजह है कि 2019 में भाजपा को मिली सीटों की संख्या 2014 की तुलना में अधिक थी। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2024 में भारत के लोग मोदी को और भी ज्यादा वोट, ज्यादा सीट देने जा रहे हैं और वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
भाजयुमो प्रमुख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में बाइक और पैदल भी “जन संपर्क अभियान” शुरू करेंगे तथा गरीबों और हाशिये पर रहने वाले लोगों के लिए चलाई गयी केंद्र की योजनाओं के “लाभार्थियों” से मिलेंगे।
Also Read: केशव मौर्य के बेटे का VIDEO हो रहा वायरल, UP Police को लेकर कही ये बात