31 मई से बीजेपी शुरु करेगी महा जनसंपर्क अभियान, सरकार की योजनाओं से कराएंगे अवगत
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक महीने तक चलने वाले अपने ‘महा जनसंपर्क अभियान’ की बुधवार से शुरुआत करेगी और इस दौरान वह प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के 1,000 प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क करेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं से कहा कि यह मुहिम 31 मई को शुरू होगी और 30 जून तक जारी रहेगी।
तावड़े ने कहा, ‘हमने देश की हर लोकसभा सीट से ऐसे 1,000 लोगों की सूची तैयार की है, जिन्होंने पद्म और राष्ट्रपति के पदकों जैसे असैन्य पुरस्कार प्राप्त किए हैं। लोकसभा की 543 सीट के मद्देनजर देश में ऐसे लोगों की कुल संख्या 5.5 लाख है, जिनके पास भाजपा के केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी संपर्क मुहिम के तहत जाएंगे’।
उन्होंने बताया कि इन यात्राओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों पर बात की जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि ‘हम विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से भी लोगों को अवगत कराएंगे’।
इसके अलावा राजमार्ग एवं रेलवे स्टेशन समेत पूरी हो चुकी विकास परियोजनाओं के निकट कुछ सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं।
तावड़े ने कहा कि भाजपा ने लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देने वाली केंद्र सरकार की 10 अहम योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी तैयार की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने इस प्रकार के लाभार्थियों की सभा करने का फैसला किया है।
Also Read : दिल्ली हाईकोर्ट से मनीष सिसोदिया को झटका, जमानत देने से किया इनकार