पानी को तरस रहा जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र, 66 लाख लीटर और पानी की आस
उत्तर प्रदेश की जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। यहां लगभग तीन लाख की आबादी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। यहां लगभग तीन लाख की आबादी है। नगर पालिका व जलकल विभाग नियमित पानी का दावा ठोक रहा है, लेकिन हकीकत इसके उल्टा है। हर रोज लगभग 66 लाख लीटर कम पानी की सप्लाई हो रही है। ऐसे में लोग या तो हैंडपंपों का सहारा लेते हैं या फिर खुद के सबमर्सिबल पंप का सहारा लेते हैं और तो और कुछ तो पानी के बोतल का सहारा लेते हैं। भीषण गर्मी में जिम्मेदार सबकुछ जानकर भी ठोस कदम नहीं उठा रहे है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2011 की जनगणना के मुताबिक जौनपुर शहर की कुल आबादी दो लाख 41 हजार से अधिक थी। अब शहर की आबादी लगभग तीन लाख है। शहर के लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए 198 किलोमीटर की पाइपलाइन को बिछाया गया है। लगभग 45 वर्ग किमी में ये पाइपलाइन कवर की गई है। हर रोज 40.50 एमएलडी पानी की जरूरत होती है, जबकि इन दिनों महज 34.032 एमएलडी ही पानी की सप्लाई हो रही है। इस तरह से 6.46 एमएलडी की कमी है। यानी लगभग 66 लाख लीटर पानी की कमी है। इसमें टंकियों की खराबी, नलकूपों का कम क्षमता से पानी देना और कुछ विस्तारित क्षेत्र में अभी कोई व्यवस्था न होना है। जहां पर पानी की ज्यादा दिक्कत है उसमें जीतापट्टी, मदीनपुर, कुर्चनपुर का इलाका शामिल है।
नगर पालिका के ज्यादातर जगहों पर बढ़ी है पानी की किल्लत
पानी की सप्लाई के लिए पानी टंकियों की हालत ठीक होना बेहद जरूरी है और साथ ही नलकूपों से भी पानी की सप्लाई जरूरी है। मियांपुर पीडब्ल्यूडी के पास पानी की टंकी और भूसा गोदाम के पास टंकी जर्जर है,जिससे पानी की सप्लाई नहीं हो रही। प्रत्येक की क्षमता 750 केएल की है। जलकर कंपाउंड ओएचटी नंबर-1 में पानी टंकी 900 किलो लीटर, जबकि नंबर दो में 2000, रूहट्टा में 425, पचहटिया में 2000, खरका कॉलोनी मतापुर में 470, नईगंज में 425, पॉलिटेक्निक 1000, पुलिस लाइन में 1000 किलो लीटर की क्षमता की पानी की टंकी स्थापित की गई है, जिससे पानी की सप्लाई की जा रही है।
हर रोज 22 लीटर कम पानी
जलकल विभाग के मुताबिक हर रोज एक व्यक्ति को 135 लीटर पानी देना का मानक है। जबकि इस समय जौनपुर शहर लोगों को महज 113 लीटर ही पानी मिल रहा है। यानी 22 लीटर पानी हर रोज कम मिल रहा है। यानी तीन लाख लोगों को कुल मिलाकर 66 लाख लीटर कम पानी की सप्लाई की जा रही है।
Also Read: धोनी ने रचा इतिहास, CSK के नाम हुआ आईपीएल 2023 का ख़िताब