Uttar Pradesh: फर्जी IAS बनकर झाड़ता था रौब, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा
खुद को स्मार्ट समझने वाली यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) को बाराबंकी के एक युवक ने फोन करके न सिर्फ हडक़ाया बल्कि अपना काम भी करवा लिया।
Sandesh Wahak Digital Desk: खुद को स्मार्ट समझने वाली यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) को बाराबंकी के एक युवक ने फोन करके न सिर्फ हडक़ाया बल्कि अपना काम भी करवा लिया। लेकिन अब पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है। मिर्जापुर जिले की पुलिस ने फर्जी आईएएस/पीसीएस अफसर बनकर अधिकारियों को धमकाने वाले आलोक तिवारी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। वह फोन करके अधिकारियों पर काम कराने के लिए दबाव बनाता था। मिर्जापुर जिले की पुलिस ने बाराबंकी जिले के आवास-विकास कॉलोनी के रहने वाले आलोक तिवारी नाम के इस युवक को गिरफ्तार किया है।
आलोक मिर्जापुर एसपी बनकर अधिकारियों को रौब में लेकर काम कराने को लेकर दबाव बनाता था। एसपी को शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुद को फर्जी अधिकारी बताया। युवक अधिकारियों को धमकाने के साथ ही अपने घर वालों को भी गुमराह किया था। परिवार के लोगों को युवक खुद को बिहार में डिप्टी एसपी पद पर तैनात बताया हुआ था। युवक ने बाकायदा अपने घर पर डिप्टी एसपी होने का नेम प्लेट भी लगाया हुआ है।
पुलिस चौकी पर बैठकर बनाता था रील
युवक न सिर्फ अधिकारियों को धमकी देता था बल्कि पुलिस चौकी में जाकर बाकायदा कुर्सी पर बैठकर रील बनाकर डाल रखा है। वीडियो में खुद एक दरोगा, पकड़े गए फर्जी अफसर की अवभागत अधिकारी के रूप में करते हुए दिखाई दिये। शहर कोतवाली की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से मोबाइल बरामद किया है, जिसमें अधिकारी बताने के रिकॉर्ड भी मिले हैं।
खुद को बताता था आईएएस अफसर
इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश (Pradesh) के कई जिलों और कई विभागों में आलोक नाम का युवक खुद को आईएएस/पीसीएस अफसर बताकर फोन करता था, इसके बाद अफसरों से कार्य करवाता था।
Also Read: UP: दोस्ती में मौत को लगाया गले, जलती चिता में कूदकर दोस्त ने दी जान