अफगानिस्तान-ईरान में पानी को लेकर संघर्ष, 3 सैनिकों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: अफगानिस्तान और ईरान की सेनाएं रविवार को बॉर्डर पर भिड़ गईं, दोनों देशों के बीच इस्लामिक रिपब्लिक बॉर्डर पर भारी गोलीबारी हुई है। बता दें लड़ाई ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत और अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर हुई, इसमें तालिबान के एक लड़ाके और ईरानी आर्मी के 3 सैनिकों की मौत हो गई।
बता दें दोनों देशों के बीच हेलमंद नदी के पानी पर अधिकार को लेकर विवाद है, ईरानी मीडिया IRNA ने तालिबान को पहले गोलीबारी शुरू करने का जिम्मेदार ठहराया। वहीं तालिबान के अनुसार इस जंग की शुरुआत ईरान ने की थी, तालिबान के एक कमांडर हामिद खोरासानी ने कहा- अगर तालिबानी नेताओं ने मंजूरी दी तो हम 24 घंटे के अंदर ईरान पर जीत हासिल कर लेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ हम अमेरिकियों के खिलाफ लड़े थे, उससे कहीं ज्यादा जोश के साथ हम ईरान के खिलाफ लड़ेंगे। ईरान को तालिबानी नेताओं के धैर्य का शुक्रगुजार होना चाहिए।
Also Read: पाकिस्तान समेत कई देशों में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता