बदायूं में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, मुंह पर कालिख पोतकर की जूतों से पिटाई
Sandesh Wahak Digital Desk : बदायूं जिले के कुंवर गांव थाना इलाके में रविवार को प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की सरेआम पिटाई करते, मुंह पर कालिख पोतकर और जूतों का माला पहनाकर घुमाते हुए एक वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसका संज्ञान लेकर कुंवर गांव थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों के अनुसार, कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में रविवार को एक युवक को सरेआम जूते चप्पलों की माला पहना, उसका मुंह काला कर घुमाया गया और ग्रामीणों के साथ साथ महिलाओं और बच्चों तक ने उसकी चप्पल जूतों से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दुगरैया गांव का रहने वाला यह युवक गांव की ही लड़की से प्यार करता था और कुछ दिन पहले वह लड़की को भगा कर चंडीगढ़ ले गया था। गांव के लोगों ने उसको युवती से शादी करवाने का झांसा दे कर, बहला फुसला कर गांव में वापस बुला लिया, जहां आज सुबह उसको जूते चप्पल की माला गले में पहनाई गई और जूते चप्पलों से पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
Also Read : ‘सेंगोल’ की स्थापना पूजन में केवल दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण:…