एम्बुलेंस और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत
बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक एम्बुलेंस के ट्रक से टकराने से एक मरीज समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
Sandesh Wahak Digital Desk: बिजनौर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक एम्बुलेंस के ट्रक से टकराने से एक मरीज समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक है ये भयानक सड़क हादसा मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र केजौली-बेहडा सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास हुई है। हादसे में एंबुलेंस सवार तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी मृतक बिजनौर के निवासी बताए गए हैं। मामले में जांच जारी है।
थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बताया कि बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी ऋषिपाल की रीढ़ की हड्डी में दर्द होने के कारण उनके भाई मामराज, पत्नी बेबी, बढ़ापुर क्षेत्र के बंजारों वाला टांडा निवासी परमजीत उर्फ पिंटू और एंबुलेंस चालक पोंटा गामड़ी निवासी सुभाष मुजफ्फरनगर के लिए चले थे। भोपा थाना क्षेत्र के जौली-बेहड़र सादात मार्ग पर तिस्सा गांव के पास एक कैंटर की एंबुलेंस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों को भिजवाया गया जिला अस्पताल
Lucknow: मुनव्वर राना की दोनों बेटियां हाउस अरेस्ट, प्रदर्शन…
Bareilly News: पुलिसकर्मियों पर अपहरण और वसूली का आरोप, चौकी…
हादसे में ऋषिपाल (30), उनकी पत्नी बेबी (28) और एम्बुलेंस चालक सुभाष (26) की मौत हो गई। जबकि परमजीत उर्फ पिंटू, मामराज गंभीर घायल हो गए। कैंटर में सवार शाहपुर थाना क्षेत्र के सांझक निवासी कल्लू, शेरकोट के मंदोरा निवासी महेंद्र भी घायल हुए हैं। मृतकों के शव भोपा अस्पताल में भिजवाए गए, जबकि घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
कैंटर में प्लास्टिक के पाइप लदे हुए हैं। बताया जा रहा है कि कल्लू बिजनौर क्षेत्र में पाइप बिछाने के लिए जा रहा था।
Also Read: देश को मिला नया संसद भवन: PM Modi ने किया उद्घाटन, ‘सेंगोल’ को किया दंडवत प्रणाम