जाम में फंसी थी एम्बुलेंस, डिप्टी सीएम ने सड़क पर उतर करके खुलवाया जाम
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा मामला लखनऊ का है, जहाँ लखनऊ पुलिस दावा करती है कि शहर की सड़कों को जाम मुक्त रखने के लिए हर समय एक्टिव रहती है। लेकिन उनके इस दावे की पोल शनिवार को खुल गई।
बता दें शनिवार दोपहर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर से लखनऊ वापस आ रहे थे। इस दौरान कानपुर रोड़ पर भीषण जाम लगा हुआ था।
वहीं इस जाम में उनके काफिले के साथ-साथ एक एम्बुलेंस भी फंसी हुई थी, इसे देखकर ब्रजेश पाठक ने जाम खुलवाने का जिम्मा अपने कंधो पर ले लिया और गाड़ी से उतरकर जाम खुलवाने लगे।
इस दौरान वे लगभग ढाई किलोमीटर पैदल चले तब कहीं एम्बुलेंस जाम से निकल सकी।
Also Read: सात बिंदुओं के जरिए सीएम योगी ने नीति आयोग की बैठक में रखी यूपी की उपलब्धियां