CM Yogi की तस्वीर लेकर 700 किमी की पैदल यात्रा पर निकले साहिल, ये है बड़ी वजह
फिल्मी कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए युवाओं में अधिकतर दीवानगी देखी जाती है। अपने चहेते नेता की दीर्घायु के लिए 700 किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकला हो, ऐसे फैन बहुत कम ही मिलते हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: फिल्मी कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए युवाओं में अधिकतर दीवानगी देखी जाती है। अपने चहेते नेता की दीर्घायु के लिए 700 किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकला हो, ऐसे फैन बहुत कम ही मिलते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैन साहिल इसी राह पर निकला है।
दिल्ली के नजफगढ़ के साहिल भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं। साहिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तस्वीर लेकर दिल्ली से पैदल यात्र पर निकले हैं। साहिल ने 20 मई को पैदल यात्रा शुरू की थी। लगभग 250 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर साहिल शुक्रवार को बदायूं पहुंचे।
साहिल ने बताया कि वह दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, बदायूं, दातागंज, शाहजहांपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएंगे। साहिल ने बताया कि इस दौरान वह 700 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। पांच जून को अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple in Ayodhya) में दर्शन करेंगे। वहां पर पांच जून को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन (yogi adityanath birthday) पर उनकी दीर्घायु की कामना के लिए यज्ञ भी करेंगे।
साथ चलते हैं तीन दोस्त
साहिल ने बताया कि उनके साथ तीन दोस्त चेतन, गोविंद और गोपाल भी हैं। ये तीनों सहयोग के लिए कार से उनके साथ चलते हैं। मैं योगी की तस्वीर लेकर पैदल यात्रा करता हूं। सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक पैदल यात्रा करता हूं। रात्रि में विश्राम करता हूं। साहिल ने बताया कि पांच जून को अयोध्या में पैदल यात्रा (Walking tour) का समापन होगा।
एक दिन में 60km चलता है CM Yogi का जबरा फैन
साहिल व उनके दोस्त ने 1 दिन में कम से कम 60 किलोमीटर पैदल चलने का लक्ष्य रखा है, जहां-जहां से यह पैदल यात्रा करते हुए निकलते हैं वो लोग भी उनके साथ जुड़ने लगते हैं। रास्ते में जितने भी बच्चे साहिल को देखते हैं तो उसके साथ फोटो खींच आने लगते हैं। साहिल और उनके दोस्त अपने साथ योगी आदित्यनाथ की फोटो लेकर यात्रा को कर रहे हैं।
Also Read: UP : धर्म सैनी के खिलाफ CBI जांच के आदेश, आयुष कॉलेज घोटाले से जुड़ा है मामला