Lucknow: मेट्रो नहीं अब एलडीए तैयार करेगा टीओडी के लिए प्लान
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मेट्रो के दोनों तरफ 500-500 मीटर के इलाके में टीओडी से विकसित करने का प्लान अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) खुद तैयार करेगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मेट्रो के दोनों तरफ 500-500 मीटर के इलाके में टीओडी से विकसित करने का प्लान अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) खुद तैयार करेगा। अभी तक इसे मेट्रो के अफसरों को तैयार करना था। शासन में हुई बैठक पर मेट्रो के अफसरों ने इसका प्लान तैयार करने में अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। जिसके बाद एलडीए एक निजी कंपनी से मदद लेकर प्लान तैयार करेगा।
एलडीए (LDA) की बोर्ड बैठक में सहमति बनने के बाद टीओडी (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) विकसित करने के लिए लोगों से आपत्ति एवं सुझाव मांगे गए। इन्हें शासन को भेजे जाएंगे। इस आधार पर योजना लागू करने को स्वीकृति मिलेगी। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि टीओडी योजना को लागू करने के लिए एलडीए अब खुद प्लान तैयार करेगा। इसके लिए निजी कंपनी से मदद ली जाएगी।
प्लान में शामिल होंगे मेट्रो के दोनों तरफ के 500-500 मीटर के इलाके
बता दें कि मेट्रो रूट (Lucknow Metro) के अंतर्गत आने वाले आलमबाग, चारबाग, इंदिरा नगर से मुंशी पुलिया के इलाकों में दोनों तरफ 500-500 मीटर को आधार माना गया है। दोनों तरफ सडक़, नदी, नाला, रेलवे लाइन, स्थानीय परिस्थिति और क्षेत्र के विकास को देखते हुए एक जोनल प्लान बनाकर कार्य किया जाएगा।
Also Read: पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में बढ़ा है भारत का दबदबा : सीएम योगी