Barabanki: 27 मई को होगा सांसद रोजगार मेले का आयोजन, मिलेंगे नौकरी के अवसर
जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी (GIC Auditorium Barabanki) में सांसद रोजगार भव्य मेला का आयोजन 28 मई दिन शनिवार को किया जायेगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी (GIC Auditorium Barabanki) में सांसद रोजगार भव्य मेला का आयोजन 28 मई दिन शनिवार को किया जायेगा। इसकी तैयारी के सन्दर्भ में गुरुवार को सांसद आवास लखपेड़ाबाग पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तय हुआ कि आने वाले अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो और उनका साक्षात्कार सकुशल सम्पन्न हो तथा अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।
वहीं सांसद ने राहुल बनर्जी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट अफेयर्स बंगलुरू को जिले में रोजगार मेला लगाने के लिए आमंत्रित किया था, जिस पर कंपनी ने सहमति दे दी है।
सांसद रोजगार भव्य मेले (Barabanki) में प्रतिभागियों को अपनी सीवी (Curriculum vitae) व योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र तथा आधार की छायाप्रति और यदि कोई अनुभव है तो उसके प्रमाण पत्र सहित मेले में उपस्थित होना है। सांसद का कहना है कि अधिक से अधिक युवा रोजगार के लिए मेले में प्रतिभाग करें।
बता दें, बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं ताकि देश में बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। देश में बेरोजगारी दर को देखते हुए भारत सरकार द्वारा सांसद रोजगार मेला का प्रारंभ किया गया है। रोजगार मेले के माध्यम से सभी कर्मचारियों और नियोजको को एक ही मंच पर आमंत्रित किया जाता है तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते है। अगर आप भी बेरोजगार है और रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस सांसद रोजगार मेले के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: यूपी के इस विभाग ने 21 पदों के लिए मांगे आवेदन, 29 मई है अंतिम तारीख