नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ एक नया सिक्का भी जारी करेंगे PM Modi
रविवार 28 मई को पीएम मोदी (PM Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए वह एक नया सिक्का भी जारी करेंगे।
Sandesh Wahak Digital Desk: रविवार 28 मई को पीएम मोदी (PM Modi) नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दिन को यादगार बनाने के लिए वह 75 रुपये का नया सिक्का भी जारी करेंगे। इस सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के पर हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इस पर अशोक चिन्ह भी अंकित होगा। मंत्रालय के मुताबिक सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में लिखे दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा।
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 75 रुपये के इस नए सिक्के का आकार 44 मिलीमीटर वृत्ताकार होगा। इसका मानक वजन 35 ग्राम होगा।
कुछ ऐसा है 75 रूपये का सिक्का
सिक्के के अग्र भाग पर मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह शीर्ष होगा, इसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा। उसकी बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ शब्द और दाईं परिधि पर अंग्रेजी में ‘इंडिया’ शब्द लिखा होगा। सिंह स्तंभ शीर्ष के नीचे रुपये का प्रतीक चिन्ह और अंतर्राष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य ’75’ भी लिखा होगा। सिक्के के पृष्ठ भाग में संसद भवन का चित्र होगा। सिक्के के ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में ‘संसद संकुल’ लिखा होगा और निचली परिधि पर अंग्रेजी में ‘पार्लियामेंट काम्प्लेक्स’ लिखा होगा। संसद संकुल के चित्र के नीचे वर्ष ‘2023’ लिखा होगा।
बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के हाथों रविवार 28 मई की सुबह होना तय है। उद्घाटन कार्यक्रम विशेष पूजा और हवन के साथ होगी और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi) के समापन भाषण के साथ होने की संभावना है। इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के साथ-साथ 25 राजनैतिक दलों के नेतागण भी शामिल होंगे।
Also Read: पॉक्सो कानून का हो रहा दुरुपयोग, बदलाव के लिए करेंगे सरकार को मजबूर: बृजभूषण