फ्रांस की पहली ओलंपिक महिला प्रमुख ने दिया इस्तीफा
फ्रांस की ओलंपिक समिति की पहली महिला प्रमुख ब्रिगिट हेनरिक्स (Brigitte Henriques) ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।
Sandesh Wahak Digital Desk: फ्रांस की ओलंपिक समिति की पहली महिला प्रमुख ब्रिगिट हेनरिक्स (Brigitte Henriques) ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले यह फ्रांस में खेलों से जुड़ा एक और नेतृत्व परिवर्तन है।
फ्रांस की पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ब्रिगिट फ्रांस में ओलंपिक खेलों की अगुआई करने वाली पहली महिला थीं। फ्रांस ओलंपिक जगत में कड़ी अंदरूनी लड़ाई के बाद ब्रिगिट को अपना पद छोड़ना पड़ा। फ्रांस ओलंपिक समिति ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को आम सभा की बैठक की शुरुआत में घोषणा की कि वह पद छोड़ रही हैं।
समिति ने ब्रिगिट के पद छोड़ने के कारणों के बारे में नहीं बताया लेकिन कहा कि उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को इसके बारे में जानकारी दी। ब्रिगिट जून 2021 से इस पद पर काबिज थीं।
Also Read: दुनिया पर मंडराया एक और महामारी का खतरा, WHO ने दी चेतावनी