इन राज्यों में तेजी से बदला मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Sandesh Wahak Digital Desk: पूरे देश में इस समय लोग तेज लू और भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं जानकारी के अनुसार आगे के दिनों में इससे राहत मिल सकती है।
वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसके बाबत बताया कि आज से पूरे भारत में लू का प्रकोप समाप्त हो गया है, वहीं आज से तापमान में कमी आएगी और बादल छाए रहेंगे, हमने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि, आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं अगले 2-3 दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है और पूर्वी भारत में भी तूफान के आने की संभावना है, इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।
वहीं मौसम विभाग ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 24 और 25 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गंगा के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं।