कर्मचारियों के लिए खुला खजाना, सरकार ने बढ़ाया महँगाई भत्ता
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी की खबर है, जहाँ 1 जुलाई 2023 से उनके लिए नया महंगाई भत्ता लागू होने जा रहा है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर 4 फीसदी का उछाल उनके महंगाई भत्ते में आ सकता है, इस बीच दूसरे कर्मचारियों के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है।
जहाँ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA Hike) जब लागू होगा, तब उसका फायदा मिलेगा। वहीं अब अलग-अलग राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर रही हैं, इस कड़ी में गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
जहाँ एक झटके में सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सीधे 8 फीसदी बढ़ा दिया है, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 7th pay commission के तहत अपने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बड़ी बढ़ोतरी की है।
जहाँ सीधे तौर पर 8 फीसदी का बड़ा इजाफा किया गया है, वहीं सरकारी आदेश में कहा गया कि राज्य सरकार के करीब 9.50 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत कवर किया गया है।
Also Read: DLF के चेयरमैन राजीव सिंह सबसे धनी भारतीय रियल एस्टेट कारोबारी