आप सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर ईडी का छापा, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के स्टाफ के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार संजय सिंह के पीए के तौर पर काम करने वाले अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर छापेमारी की जा रही है। दोनों ही संजय सिंह के करीबी हैं।

इसके अलावा संजय सिंह के ड्राइवर और सहयोगी के तौर पर काम करने वाले विवेक त्यागी के यहां भी ईडी का छापा पड़ा है। इनके अलावा शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। इन सबके यहां ईडी के छापे दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला मामले में पड़े हैं।

संजय सिंह ने वीडियो जारी कर विरोध किया

अपने करीबियों के घरों पर ईडी के छापे के बाद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर विरोध किया है। संजय सिंह ने वीडियो में कहा है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं।

संजय सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने ईडी की फर्जी जांच को देश के सामने उजागर किया है और ईडी ने अपनी गलती मानी। संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जब ईडी को कुछ नहीं मिला, तो उसने सहयोगियों के घरों पर छापा मारा।

बता दें कि संजय सिंह ने इससे पहले दावा किया था कि ईडी ने अपनी चार्जशीट में उनका नाम गलत डाल दिया है और जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं हैं। संजय सिंह ने इस मामले में ईडी को कानूनी नोटिस भी भेजा था।

इसके जवाब में ईडी के वकील ने संजय सिंह से कहा था कि चार्जशीट में सिर्फ एक ही जगह उनका नाम गलती से लिख गया है। बाकी जगह उनका नाम सही लिखा गया है। संजय सिंह लगातार मोदी सरकार पर इस मामले में हमलावर हैं। खासकर शराब घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद से संजय सिंह के तेवर काफी तीखे हो गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.