जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों ने निकाला कैंडल मार्च, जानें क्या बोले
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों ने आज कैंडल मार्च निकाला, वहीं यह कैंडल मार्च जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाला गया। दूसरी ओर इस मार्च में खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए, इसके साथ ही इंडिया गेट पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे।
वहीं इस किसान नेता राकेश टिकैत भी कैंडल मार्च में मौजूद रहे, जहाँ पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है, जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें।
वहीं उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि भारत से प्यार करने वाले सभी धर्मों व जातियों के लोगों को सरकार से पूछना चाहिए कि 1 महीने से हमारे चैंपियन सड़क पर क्यों हैं? इनकी जगह सड़क नहीं बल्कि अखाड़ा है।
Also Read: सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट के लिए कही ये बात और हो गए भावुक