योगी सरकार के इस फैसले से मजबूत होगी UPSTF, जानें इसके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही यूपीएसटीएफ (UPSTF) जल्द ही नये कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी। अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए हाल ही में यूपीएसटीएफ को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के साैदागरों, अवैध हथियार तस्करों, परीक्षा माफिया और फर्जी शिक्षकों समेत आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की।
इस दौरान उन्होंने यूपीएसटीएफ (UPSTF) की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट के खुद के भवन के लिए जमीन और उसके निर्माण कार्य के लिए भारी भरकम बजट को हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद निर्माणकार्य शुरू कर दिया गया है।
वहीं नाेएडा यूनिट के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए ट्रांजिट हॉस्टल के लिए धनराशि भी जारी कर दी गयी है। शासन ने सभी यूनिट के लिए कुल 2046.29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही यूपीएसटीएफ की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें अधिकारियों ने सीएम को बताया था कि यूपीएसटीएफ की आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली यूनिट पुलिस लाइन से संचालित हो रही है। इससे काम करने में परेशानी हो रही है।
Also Read: योगी सरकार के प्रयासों का मिला फल, सड़क हादसों में घटी मृतकों की संख्या