पेट में बेवजह बन रहा गैस, इस ज्वलंत समस्या से ऐसे पाएं निजात
पेट फूलना या गैस निकलना हमेशा से ही शर्मिंदगी का एक बड़ा कारण रहा है।
Sandesh Wahak Digital Desk: पेट फूलना या गैस निकलना हमेशा से ही शर्मिंदगी का एक बड़ा कारण रहा है। कल्पना कीजिये कि आप कहीं पर बैठे हैं अथवा किसी पार्टी में हैं और अपने पेट के गैस को कंट्रोल न कर पाए तो यह कितना असामाजिक हो सकता है, विशेष रूप से तब जब बदबूदार गैस हो।
डेयरी उत्पादों की असहनीयता
प्रोटीन् की अधिकता
कुछ विशेष तरह की सब्जियां
ग्लूटेन की असहनीयता
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम
व्हे प्रोटीन तथा तमाम प्रकार के सप्लीमेंट्स
कैसे पाएं निजात?
- शाकाहारी भोजन एक बेहतर विकल्प है।
- यदि आप मांसाहारी हैं तो सीमित मात्रा में सप्ताह में एक या दो दिन भी सीमित मात्रा में लीजिए।
- सुबह उठकर घूमना फिरना टहलना योग व्यायाम करना अति आवश्यक है।
- अपने भूख से एक चौथाई कम खाएं तो बेहतर है।
- किसी भी प्रकार के नशा का अत्यधिक प्रयोग उचित नहीं है।
- सेव भुजिया, नमकीन, मैगी, पास्ता, चाऊमीन, बर्गर, पिज़्ज़ा, (Fast Food) चाट पकौड़ी कम से कम खाना ही उचित है।
- कोल्ड ड्रिंक का सेवन ना करें तो बेहतर है।
- रात का भोजन जल्दी कर ले तो बेहतर है।