स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी की आयी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले डिप्टी सीएम
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी महासचिव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने साधु-संतो को लेकर विवादित बयान दिया है। जहाँ गाजीपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता ने कहा कि गेरुआ पहनने वाले ये साधु संत नहीं बल्कि आतंकवादी हैं, वहीं उनके इस बयान पर अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें जवाब दिया है।
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के भगवा और आतंकवादी के बयान पर कहा कि वह सिर्फ चर्चा में बने रहने की बयानबाजी करते हैं, इसके साथ ही उन्होंने मदरसे की जांच पर कहा कि कानून का उल्लंघन जो भी कर रहे हैं कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन विधि सम्मत जो लोग कर रहे हैं वह बताएंगे।
वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी, जहाँ सपा नेता ने ट्वीट करके लिखा हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग, राष्ट्र के दुश्मन व संविधान विरोधी हैं क्योंकि हिंदू राष्ट्र की मांग से जहाँ एक ऒर देश के बंटवारे का फिर से बीज बो रहें हैं।
Also Read: ₹2000 के नोट बदलने का मामला पहुँचा हाईकोर्ट, दाखिल हुई PIL