निकाय चुनाव में प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक
Sandesh Wahak Digital Desk : आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न हुए नगर निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, विधायक वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव के आलावा प्रदेश पदाधिकारी एवं समस्त जिला/शहर अध्यक्ष मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक जोन की अलग-अलग बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्षों द्वारा ली गई। बैठक में विधानसभा की तुलना में बढ़े हुए मत प्रतिशत को आगामी लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से और अधिक बढ़ाया जा सके तथा चुनाव जीतने में कामयाब हो सके इस पर गहन चर्चा हुई।
नगर निगम चुनाव में मुरादाबाद, शाहजहांपुर, तथा झांसी में पार्टी का प्रदर्शन अन्य की तुलना में बेहतर रहा, शासन एवं प्रशासन के एकतरफा रवैये के बावजूद हम दूसरे स्थान पर रहे तथा गाजियाबाद, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ वाराणसी में हम तीसरे स्थान पर रहे।
प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी ने सबकी बात गंभीरता से सुनी तथा कांग्रेसजनों को और अधिक मेहनत से काम करने की नसीहत दी और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को हम सभी को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए कड़ा मुकाबला कर अधिक से अधिक सीटे जीतने का लक्ष्य हासिल करना होगा।
Also Read: मिशन 2024: भाजपा बना रही माहौल, विपक्ष तलाश रहा गठबंधन का सूत्र