ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, PM एंथोनी अल्बनीज ने किया स्वागत
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में पीएम नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे हैं। वहीं सिडनी में उनकी अगवानी आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Sydney, Australia, as part of the third and final leg of his three-nation visit after concluding his visit to Papua New Guinea. He was received by Australian PM Anthony Albanese. pic.twitter.com/n7w4rxv6qj
— ANI (@ANI) May 22, 2023
बता दें कि क्वाड समिट रद्द होने के बीच पीएम मोदी की यह यात्रा चीन की हिंद प्रशांत क्षेत्र में अनावश्यक दखल, द्विपक्षीय कारोबार और रणनीतिक संबंधों की दिशा में अहम रहेगी, सिडनी में होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी की अगवानी की।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिडनी ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सिडनी में एक होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोग इकट्ठा हुए थे, भारतीय समुदाय के लोगों खासकर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर पीएम मोदी के स्वागत में अपनी खुशियों का इजहार किया।
Also Read: विदेशों में पीएम मोदी के लिए दीवानगी, इन शहरों में निकलेंगे मार्च