बेंगलुरु में घनघोर बारिश, आँधी से शहर हुआ अस्त-व्यस्त
Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आंधी और ओलावृष्टि के साथ हुई तेज बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं बारिश की वजह से एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की मौत के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं बेंगलुरु में लगभग एक घंटे तक ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होती रही।
बता दें कि बारिश के दौरान आर सर्कल के पास बने एक सबवे में पानी भर गया, वहीं पानी भरने के बाबजूद एक टैक्सी ड्राइवर अपनी गाड़ी को सबवे में ले गया। इसके साथ ही इस दौरान टैक्सी फंस गयी, जहाँ टैक्सी में ड्राइवर समेत 7 लोग मौजूद थे। वहीं काफी कोशिशों के बाद सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान एक महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई।
वहीं इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, महिला की पहचान 22 साल की भानु रेखा के रूप में हुई है। घटना की खबर मिलने पर मूख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अस्पताल जाकर महिला के परिवार से मुलाकात की, परिवार विजयवाडा का रहने वाला है, जो बेंगलुरु घूमने आया था।
Also Read: पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, PM मरापे ने छुये पैर, देखें वीडियो