मैक्सिको में कार रेसिंग शो में ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 लोगों की हुई मृत्यु
Sandesh Wahak Digital Desk : नॉर्थ अमेरिका के मैक्सिकों में भयंकर गोलीबारी हुई है, जिसमें 10 रोड रेसर्स की मौत हो गई है जबकि 9 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उत्तर मैक्सिकों के बाजा कैलिफोर्नियो में शनिवार को एक कार शो के दौरान फायरिंग हो गई, वहीं दो पक्षों में विवाद के बाद गोलीबारी हुई है।
बता दें कि इसमें 10 रोड रेसर्स की मौत हो गई है, अमेरिका दशकों से इस संकट से जूझ रहा है। वहीं कैलिफोर्निया स्टेट अटॉर्नी जनरल की ओर से बताया गया कि एनसेनडा शहर के सैन विसेंट इलाके में एक ऑल-टेरेन कार रेसिंग शो के दौरान हमला हुआ, जहाँ हमलावरों के हाथों में बड़ी बंदूकें थीं।
बता दें कि हमलावर ग्रे वैन से बाहर निकले और तड़ातड़ फायरिंग की, सूचना मिलने के बाद प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। नगरपालिका और राज्य पुलिस, मरीन, फायर बिग्रेड और मैक्सिकन रेड क्रॉस सभी मौके पर पहुंचे, 10 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। बाकी 9 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: जापान में पीएम मोदी से गले मिले बाइडन, जानें क्या है इसके मायने