Karnataka: सिद्धारमैया ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, डीके डिप्टी सीएम तो 8 विधायक बने मंत्री
Sandesh Wahak Digital Desk: सिद्धारमैया ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली, साथ ही कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इनके साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ लिए।
इस आयोजन में आमंत्रित विपक्षी नेताओं में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल थे।
कर्नाटक में शानदार जीत के बाद आज बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण सामारोह आयोजित किया गया। यहां पर सिद्धारमैया सहित अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। यहीं पर सिद्धारमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने पर शपथ ली थी। जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे।
कर्नाटक कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) ने 18 मई को बैठक की थी और औपचारिक रूप से सिद्धारमैया को अपना नेता चुना था। इसके बाद मनोनीत सीएम और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात की।